Showing posts with label INDIANS ENTERPRENEURS. Show all posts
Showing posts with label INDIANS ENTERPRENEURS. Show all posts

Tuesday, 13 December 2016

फोर्ब्‍स : अमेरिका के 'युवा' अमीर उद्यमियों में दो भारतीय

US  Vivek Ramaswamy, Apoorva Mehta included in Forbes' under 40 rich list.png
फोर्ब्‍स पत्रिका की 40 साल से कम उम्र के अमीर उद्यमियों की दूसरी सलाना सूची में दो भारतीय मूल के लोगों को भी जगह मिली है। इस सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग शीर्ष स्थान पर हैं। 'अमेरिका के 40 साल से कम उम्र के अमीर उद्यमी, 2016' की सूची में सफल बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वामी 24वें स्थान पर हैं। उनके पास 60 करोड़ डॉलर का नेटवर्थ है। वहीं अपूर्व मेहता 36 करोड़ डॉलर के नेटवर्थ के साथ 31वें स्थान पर हैं।
फोर्ब्‍स के अनुसार 31 साल के रामास्वामी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तथा एले स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के छात्र रहे हैं। वह अपने सौदों तथा औषधि विकास योजनाओं के साथ जैव-प्रौद्योगिकी कारोबार में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। वह जैव-प्रौद्योगिकी होल्डिंग कंपनी रोवैन्ट साइंसेस का परिचालन कर रहे हैं। वह दवाओं के विकास के लिए अनूठी वित्तीय रणनीति अपनाते हैं। वह प्राय: ऐसी दवाओं को खरीदते हैं जिसे औषधि कंपनियों ने या तो भुला दिया है या छोड़ दिया है।
वहीं मेहता को फोर्ब्‍स ने सिलिकन वैली का सबसे युवा सफल प्रवासी उद्यमी बताया है। भारत में जन्मे मेहता और उनका परिवार वर्ष 2000 में कनाडा चला गया। वहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद ब्लैकबेरी, क्वालकॉम तथा एमेजॉन में नौकरी की। वर्ष 2012 में उन्होंने संयुक्त रूप से इंस्टाकार्ट की स्थापना की। यह किराना सामान उपलब्ध कराने की सेवा देती है और इसके लिए ऐसी दुकानों के साथ गठजोड़ किया हुआ है........ (अधिक पढ़ें)